हरियाणा के रोहतक में अजीबोगरीब वाकया हुआ है. एक महिला ने रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश की लेकिन अचानक ट्रेन चल पड़ी. वह पटरी के बीच में ही फंस गई. ट्रेन को अचानक सामने देख वह पटरी के बीचोंबीच लेट गई. ट्रेन उसके उपर से गुजरती रही और वह ईश्वर के भरोसे लेटी रही. महिला को खरोंच तक नहीं आई.
महिला ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचाई। ट्रेन पहले स्टैंडबाय पर थी, सिग्नल का इंतजार कर रही थी। जब ट्रेन अचानक चलने लगी तो महिला ने अचानक पटरी पार करने की कोशिश की लेकिन वह फंस गई.
दूसरी ओर उसके परिजनों की सांसें थम गई थीं और वे केवल उस पल का गुजर जाने का इंतजार करते रहे. थोड़ी देर में ट्रेन निकल गई और महिला की जान पर जान आई. वह उठी और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गई. इसी को कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके ना कोय.
देखिए वीडियो <blcript>
