रायपुर, 5 मार्च । छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के सहयोग से अभिनट फिल्म एवं नाट्य फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा योग मिश्र के निर्देशन में विजयदान देथा की कहानी ' दूजो कबीर का छत्तीसगढ़ी नाट्यरूप भजनहा शैली में बइहा-सागर का मंचन 6 व 7 मार्च को सड्डू स्थित जनमंच में किया जाएगा। 'बइहा-सागर' नाटक सरल छत्तीसगढ़ी भाषा में है और नाटक का समय शाम 7 बजे से है। नाटक की संयोजिका श्रीमति नीलिमा मिश्रा है।
जनमंच में दर्शकों की सीमित संख्या को देखते हुए पहले से सीट बुक कराए। जनमंच में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मॉस्क लगाकर ही प्रवेश करें।