भिलाई , 21 दिसंबर। पाटन अमलेश्वर थानातंर्गत गांव खुड्मुड़ा में सास बहु सहित 2 लोगों की हत्या एवं 11 साल के बच्चे को भी भी गंभीर चोट आई है, वहीं परिवार 2 पुरूष पिता व पुत्र गायब है। एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सास दुलारी सोनकर 60 साल व बहु कीर्ति सोनकर 28 साल का घर में अलग -अलग शव मिला है, वहीं 11 साल के बालक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है, उसे पुलिस टीम ने तत्काल उपचार हेतू अस्पताल भेजा है, पिता-पुत्र गायब है। मामले की विवेचना की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सास-बहू की हत्या पत्थर से कूचलकर की गई है।
