किसन लाल विस्वकर्मा
मगरलोड, 31 दिसंबर। पूर्व सैनिक सेवा परिषद धमतरी द्वारा शहीद बलराम ध्रुव की सम्मान में सभी पूर्व सैनिक ,वरिष्ठ नागरिक सहित समस्त ग्रामवासी सम्मान में उपस्थित रहे।ज्ञात हो,की पूर्व सेवा परिषद जिला धमतरी द्वारा प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की इस ऐतिहासिक जीत की याद में शहीदों के सम्मान करते हुए एवं शहीदों के माता-पिता को साल एवं श्रीफल भेंट करके सम्मान किया जाता है। बता दे कि शहीद बलराम ध्रुव का जन्म ग्राम भेंडरी में हुआ था और उग्रवादियों से लोहा लेते हुए 28मार्च 2003 को वीरगति को प्राप्त कर लिया।