दंतेवाड़ा. जिले के नहाड़ी ककाड़ी के जंगल पहाड़ी में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों और से फायरिंग में दो नक्सली ढेर हो गए हैं.
सर्चिंग के दौरान देर शाम दो महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान मलांगिर एरिया कमेटी मेम्बर और मिलिट्री दलम की खुफिया प्रमुख आयते मंडावी तथा दूसरा शव मिलिट्री दलम सदस्य विज्जे मरकाम के रूप में हुई है।
दोनों पर क्रमशः 5 व 2 लाख रुपए का इनाम था। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की है। खबर है कि एक गुप्तचर की सूचना पर पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया और पहाड़ी में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.
