सक्ती डभरा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा,गरवा,घूरवा,बारी योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत डभरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छुहीपाली में गोठान निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन खुशवंत सिंह चन्द्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष खुशवंत चन्द्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना ग्रामीण एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है सरकार महिलाओं को रोजगार दे रही है गोठान से महिलाए आत्मनिर्भर हो रही है इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण किया जा रहा है।
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों मिल सके। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत छुहीपाली के सरपंच खेम बाई कर्ष,सरपंच प्रतिनिधि घासी कर्ष, पंच भूमिका बाई,धन बाई,होरिलाल, तिजराम,चैतराम,ऋषि बैरागी,मुन्नीबाई भुनेश्वर टंडन, कृष्णा,उमेश लहरे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।