जगदलपुर। छत्तीसगढ के नक्सली प्रभावित बस्तर संभाग में इस वर्ष पुलिस की नक्सलियों के साथ 104 मुठभेड़ हुयीं, जिसमें 38 नक्सली ढेर हुए और 331 नक्सलियों ने समर्पण किया।
इस अवधि में 386 नक्सली गिरफ्तार किए गए और उनके कब्जे से 78 हथियार, 268 बम और 576 डेटोनेटर बरामद किये गये।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दर राज पी ने बताया कि बस्तर संभाग में वर्ष 2020 में नक्सल विरोधी अभियान के लिए कुल 16 नए सुरक्षा शिविर स्थापित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से नक्सली विरोधी अभियान के साथ-साथ जन सुविधाओं के विकास के उद्देश्य से सड़कें, पुल, पुलिया और अन्य ढांचागत निर्माण कार्यों को भी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में माओवादियों के विरुद्ध अभियान के संचालन के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादियों को आत्म समर्पण करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और अनेक नक्सलियों ने समर्पण कर समाज की मुख्यधारा में प्रवेश किया है।