अम्बागढ़ चौकी . नगर का हृदय स्थल कहे जाने वाले जगह से बीकानेर स्वीट्स के सामने राकेश उर्फ मोंटू त्रिपाठी पिता दिलीप त्रिपाठी उम्र 39 साल निवासी वार्ड नंबर 9 अंबागढ़ चौकी से 1 नग सट्टा पट्टी 1 नग डॉट पेन तथा नगदी 1700₹ जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया
कार्रवाई के दौरान अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने केटीएस टी स्टॉल कुम्हारपारा अंबागढ़ चौकी से भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिन्हा पिता थनवार सिन्हा उम्र 31 साल निवासी वार्ड नंबर 14 अंबागढ़ चौकी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 1 नग सट्टा पट्टी, 1 नग डॉट पेन सहित नगदी 1300 ₹ जब्त की है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत बोरकर, किरंगे, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, प्रधान आरक्षक 819 टीकाराम पटेल, आरक्षक 1678 सुनील सिंह, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1139 रोहित कुमार भगत, आरक्षक 1609 इस्माइल खान, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा