रायपुर, 31 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
डा.महंत ने नव वर्ष पर अपने संदेश में कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में शांति, समृद्धि, सुख एवं खुशहाली लेकर आयेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गो के सामूहिक प्रयास से देश एवं प्रदेश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो,इसके लिए समुचित प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। कोरोना की विषम परिस्थितियों में अपने धैर्य एवं संकल्प शक्ति से प्रदेशवासियों ने इस जंग से विजय प्राप्त की है। आज ऐसा समाज बनाने के संकल्प का समय है,जिसमें परस्पर शांति, सौहार्द्र एवं करूणा की भावना हो।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सब अपनी इस प्रतिबद्धता को दोहराएं कि हम समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढेंगे।