बाराद्वार। बाराद्वार थाना के अंतर्गत एक युवती को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किया गया है। जिसका रिपोर्ट बाराद्वार थाना में जितेन्द्र कुमार कवर पिता घासीराम उम्र 24 वर्ष निवासी साजाडेरा 15 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाया है। उसने थाने में बताया कि १३ फरवरी को उसकी नाबालिक बहन उम्र 16 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार ने अपराध क . 47/21 धारा 363 भादवि , दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा पदमश्री तवंर को अवगत कराकर अपहृता एवं आरोपी की तत्काल पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर दिनांक 18.02.21 को विवेचना के दौरान अपहृता को आरोपी रमेश कंवर निवासी साजाडेरा से बरामद किया।
पूछताछ करने पर पुलिस को मालूम हुआ कि आरोपी द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर जेठा खार में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया है।
प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 366 , 376 भादवि . एवं धारा 4,6 पास्को एक्ट जोडा गया , आरोपी रमेश कंवर पिता स्व . श्याम सुन्दर उम्र 23 वर्ष निवासी साजाडेरा का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 19.02.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।