रमेश गुप्ता
भिलाई... भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा आज बीएसपी मकानों से 9 अवैध कब्जा खाली करवाया गया 10 लोगों को नोटिस दिया गया है । आवासो को अवैध कब्जे से मुक्त किया गया। से -6 के एक आवास 16P/Ave D/6 का दलाल द्वारा बाकायदा OLX में विज्ञापन डाला गया व कॉफ़ी हाउस में कार्यरत व्यक्ति को किराया पर दे दिया , जिसके समान को घर से बाहर कर खाली करवाया गया।आज अवैध कब्जेधारिओ से खाली कराए गए आवसो में
(1)16P/AveD/6
(2)15R/AveD/6
(3)14P/AveD/6
(4)15P/AveD/6
(5)13B/12/Sec-8
(6)15E/AveD/6
(7)16L/AveD/6
(8)15L/AveD/6
(9)16O/AveD/6
उपरोक्त आवासो को अवैध कब्जे से खाली करवाया गया। प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध अभियान कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।कुछ दलालों व असामाजिक तत्वो द्वारा बाहर से आने वाले छात्रों , मजदूरों व लोगो को गुमराह कर अपना मकान बताकर अवैध रूप से बीएसपी मकानों को किराया में देते है व मोटी रकम वसूलते है ।लोग ऐसे दलालों से सावधान रहें , बीएसपी कभी भी मकान किराया में नही देता है , केवल कर्मियों को ही मकान अलॉट किये जाते है ।कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा बी एस पी जमीनों पर भी अवैध रूप से कब्जा कर घर व दुकान बनाया गया है , जिसे विधिवत तोड़ा जा रहा है ।
नागरिक गण ऐसे क़वाटर व जमीन दलालों व असामाजिक तत्वो से सावधान रहें व ऐसे दलालों व असामाजिक तत्वो के विरुद्ध तत्काल पुलिस विभाग/थाने व प्रवर्तन विभाग में शिकायत करें।नगर सेवा विभाग द्वारा शीघ्र ही दलालों के विरुद् FIR वैधानिक कार्यवाही करेगा ।अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा।