अनिता गर्ग
धर्मजयगढ़/ लैलूंगा। लैलूंगा थाना क्षेत्र के लमडांड़ से हत्या का मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी के गर्दन और सीना में कुल्हाड़ी मार कर मौत की नींद सुला दी। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना 15 अप्रेल की शाम 7 बजे हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत आरोपी के दमांद अलफोन खलखो ने दर्ज कराई है। जिन्होंने बताया है कि वह कल 10 – 11 बजे लगभग महुआ बीनकर घर आया। तब लमडांड का मनोज एक्का फोन करके बताया कि कल शाम को तुम्हारा ससुर अलवन तिग्गा लडाई झगडा कर अपने पत्नि ग्रेस तिग्गा को टांगी से गर्दन एवं सीना मे मार दिया है, जिससे वह मर गयी है । तब वह पत्नि सरिता के साथ लमडांड आकर देखा। उसकी सास ग्रेस तिग्गा घर के अंदर खुन से लतपत हालत में चीत पड़ी थी।
जिसका गर्दन में बाये तरफ एवं सिना में चोट का निशान था। 04- 05 बार टांगी से मारा गया था। शिकायतकर्ता ने बताया है कि आरोपी अलवन तिग्गा टांगी से मारकर हत्या किया है।