भानुप्रतापपुर। एसडीएम भानुप्रतापपुर जितेंद्र यादव ने नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना में निर्मित भानुप्रतापपुर के गौठान का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्व सहायता समूह के महिलाओं से बातचीत की। यहां पर महिलाओं द्वारा सब्जी की खेती की जा रही है जिसे देखा और जानकारी ली।
उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने गौठान में निर्मित पानी टंकी, कोटना,चारागाह तथा पशुओं के लिए बने शेड चबूतरा निर्माण का निरीक्षण किया।
उन्होंने गोठान संचालित कर रही महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को अच्छे से देखभाल करने के निर्देश दिए। गौठानों में मवेशियों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था एवं गौठानों में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए।
जिसके बाद उन्होंने गोबर से खाद बनाने वाले महिलाओं से भी मुलाकात कर जानकारी ली।
इस मौके पर नगर पंचायत सीएमओ पीएस शोम इंजीनियर अभिषेक दत्त नरेंद्र ठाकुर एवं नगर पंचायत तथा समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।