रायपुर. प्रेश में कोरोना की रफतार थमने का नाम ही नही ले रही है. आज जारी बुलेटिन के अनुसार 7302 रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. 1128 उिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं तथा 44 लोगों की मौत हो गई. नये मामले अनुसार रायपुर में 1702, दुर्ग में 1169, और राजनांदगांव में 893 मामले सामने आए हैं.
इसलिए सावधानी बरते और घर पर ही सुरक्षित रहें.
