धमतरी, 15 फरवरी। आदिवासी ध्रुव समाज परिक्षेत्र डोंगेश्वर घाट देवपुर में दो दिवसीय परिछेत्रिय वार्षिक आम सभा अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर थीं उक्त कार्यक्रम के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा कलश यात्रा निकाली गई एवं बूढ़ा देव की पूजा अर्चना की गई ततपश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवराखन लाल मराई जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी थे विशिष्ठ अतिथि के रूप में चेतन राम यदु सरपंच ग्राम पंचायत देवपुर , मनराखंन ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत झिरिया , राम नारायण ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत देवरी ,अमरीका ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत खरेंगा उपस्थित थे। आदिवासी समाज के द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात उद्बोधन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि आदिवासी समाज एक संगठित समाज है यह समाज पुरातन समय से छत्तीसगढ़ में निवास कर रहा है आदिवासी समाज की संस्कृति एवम् परम्परा की एक अलग ही परिपाटी है जो कि बहुत ही अच्छी और अतुलनीय हैं ।
उन्होंने कहा कि आज के इस वर्तमान समय में वही समाज ज़्यादा तरक़्क़ी कर सकता है जो समाज शिक्षित हो एवम् नशा पान से दूर हो सामाजिक बुराईयों एवम् कुरीतियों से परे हटकर कार्य करता हो कार्यक्रम को उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर आयोजन कर्ता अवध राम ध्रुव गागरा, कृष्णा नेताम सारंग पूरी ,पूरन सिंह ध्रुव उड़ेना ,गैंद लाल नेताम बानग़र , अश्वनी नेताम नया गाँव, एवं आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष जयपाल ध्रुव , श्रीमती नंदा ध्रुव उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।