पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं तथा वह एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहेंगे।
राष्ट्रपति भवन एलिसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति आज कोविड-19 से संक्रमित पाये गये।
बयान के मुताबिक शुरूआती लक्षण पाये जाने के बाद श्री मैक्रों ने कोरोना जांच करायी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। स्वास्थ्य संबंधी नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति अब सात दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे।
बयान में कहा गया,“वह (श्री मैक्रों) काम करना और दूरी बनाये रखकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखेंगे।