श्रीनगर . जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी श्रीनगर में हवाई अड्डा सड़क पर शुक्रवार को हुए आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर बाद श्रीनगर के बागघाट चौक पर सदर पुलिस थाने के पास पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, “ हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।”
शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान सोहेल अहमद और मोहम्मद यूसुफ के रूप में हुई है। घटना के बाद आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को ले जाया गया है। सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।