जनधारा समाचार
हरियाणा के फरीदाबाद जिलें से ड्यूटी पर तैनात एक महिला आइएएस अफसर से छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोपी ने जैसे ही भागने की कोशिश की, पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के फरीदाबाद दौरे के दौरान महिला अफसर उनके साथ ड्यूटी पर तैनात थी। डिप्टी सीएम चौटाला फरीदाबाद में सेक्टर-15 में एक जजपा कार्यकर्ता के घर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
बता दें, इस दौरान जजपा के ही एक कार्यकर्ता साहिल अढ़ाना ने महिला अफसर के पास से निकलते हुए उन्हें गलत तरीके से टच किया था। जिसके बाद आइएएस ने आपत्ति की और सीधे एफआईआर दर्ज करवा दी. मामला पार्टी कार्यकर्ता से जुड़ा बताया जा रहा है.
