राजकुमार मल
भाटापारा। हनुमान जयंती के पावन पर्व के अवसर पर धर्म नगरी भाटापारा में श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के तत्वधान में भगवान हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रातः 8:00 बजे स्टेशन रोड़ कुली हनुमान मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर रामसप्ताह चौक, गोविंद चौक, सदर बाजार ,सती मंदिर बस स्टैंड चौक से निकली जहा जगह जगह राम दरबार की लोगों ने घर से निकाल कर आरती की, तथा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
सदर बाजार में भट्टर निवास में माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने जलपान की व्यवस्था की, वही उपाध्याय निवास में धर्म सेना ने जोरदार आतिशबाजी कर सभी भक्तजनों को ठंडा पिलाया।
सती मंदिर के समीप नवजागरण मित्र मंच,आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी, बब्बू होटल आदि ने भी रास्ते में जलपान, फल की भक्त जनों के लिए व्यवस्था की थी। यात्रा के मंडी प्रांगण पहुंचने पश्चात प्रांगण में स्थित मंदिर में भगवान महादेव और हनुमान जी की आरती की गई। तत्पश्चात अग्रोहा राइस मील में सुंदरकांड का पाठ कर नगर वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा में प्रमुख रूप से राजेश उपाध्याय ,गोपाल अग्रवाल, पुरुषोत्तम श्रीवास, राजेश अग्रवाल, पंकज साहू, राकेश उपाध्याय, कैलाश बंसल, भोला दाऊ, मोहन केसरवानी, रोशन मिश्रा, नरेश चौबे, शुभम गुप्ता, पितांबर साहू, बबलू श्रीवास, विजय सोनी, शेखर शर्मा, मोंटू चौरसिया, रजत केसरवानी, राकेश यदु, महेश गुप्ता, दीपक भगवानी, रवि वर्मा, भवानी ठाकुर, पवन निर्मलकर, सौरब शर्मा,सौरभ गुप्ता, आदित्य तिवारी, पलाश शर्मा, मयंक उपाध्याय, विजय शर्मा, हर गोपाल शर्मा, गिरधर व्यास, सोमेश वर्मा, अरुण मुंधड़ा निराला गुप्ता, अंकित अग्रवाल बंटी,विजय यादव शिवम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।