तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर फॉरेस्ट विभाग ने अपनी टीम को रवाना किया
दंतेवाड़ा, 20 दिसंबर। एनएमडीसी लौह अयस्क की खदान क्षेत्र में घूम रहा है तेंदुआ। बीती रात खदान में जा रहे कर्मचारियों ने एक बार फिर देखा और वीडियो बना कर कैमरे में कैद किया यह तेंदुआ। एक माह पहले भी एनएमडीसी कर्मचारियों ने मेन रोड में जंगलों से निकलते तेंदुआ को देख था।
साल बाद जानवरों की हलचल बैलाडीला की पहाड़ियों पर देखने को मिल रही हैं जिसकी सूचना एनएमडीसी कर्मचारियों ने फॉरेस्ट विभाग को दे दी है जिसके बाद फॉरेस्ट की टीम जंगलों में भेजी गई है और आसपास के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है तेंदुआ देखे जाने की खबर को लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।