रायपुर, 25 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रिसमस के अवसर पर मसीही समाज के लोगों को बधाई दी. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी प्रदेशवासियों विशेष रूप से मसीही समाज के लोगों को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन ‘क्रिसमस‘ की बधाई और शुभकामनाएं। हम सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित सेंट पॉल चर्च में आयोजित क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल भी हुए। वहां उन्होंने मसीही समाज के लोगों को बधाई दी, और कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम, शांति, करुणा और भाईचारा सिखाया है. छत्तीसगढ़ भी उन्हीं के मार्ग पर है. जहाँ सबके लिए प्रेम, करुणा शांति और भाईचारा है।
सभी प्रदेशवासियों विशेष रूप से मसीही समाज के लोगों को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन ‘क्रिसमस‘ की बधाई और शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 25, 2020
हम सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।#MerryChristmas pic.twitter.com/VaPH9PbTD1