लखनउ. फरार आइपीएस अरविंद सेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने आज सुबह उनके घर पर डुगडुगी पिटवा नोटिस चिपकाया. न्यायालय के आदेश पर हुई है यह बड़ी कार्रवाई.
जानते चलें कि पशुधन घोटाले में अरविंद सेन फरार है और उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी जोकि खारिज कर दी गई है. उसके बाद पुलिस उनके गोमतीनगर के विराटखंड में स्थित निवास पर पहुंची और डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया गया.
जानते चलें कि फर्जी टेंडर से ठगी मामले में फरार चल रहे आईपीएस अरविंद सेन के घर पर भगोड़ा का नोटिस चिपकाया गया. नोटिस चिपकाने के साथ ही पुलिस ने आईपीएस के घर के दरवाजे पर डुगडुगी भी पिटवाई.
सेन पर एक इंदौर के व्यापारी ने हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि टेंडर दिलाने के नाम पर डीआईजी अरविंद सेन ने उनसे 9.27 करोड़ रूपए ऐंठ लिए थे लेकिन टेण्डर नही मिला. सरकार तक बात पहुंची तो जांच बिठाई गई और उसके बाद आरोप सच पाया गया जिसके बाद एफआईआर कराई गई है. अब पुलिस सेन से पूछताछ के लिए उन्हें ढूंढ़ रही है लेकिन वे फरार चल रहे हैं.