कोरिया । सौम्य महिला मंडल बैकुण्ठपुर की अध्यक्षा संगीता कापरी के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में तप्ती दोपहरी में प्यासे राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए एस ई सी एल चौक बैंकुंठपुर में गर्मी के मौसम तक स्थायी प्याऊ का उद्घाटन किया गया
राहगीरों को सौम्य महिला मंडल बैकुण्ठपुर के सदस्यों द्वारा तरबूज., मिठाई,
गुड़ चना देकर ठंडी मीठी एवं शरबत पिलाई गई !
प्यासे गौवंश, पशुओं तथा प्यासे पंछियों के लिए भी पानी टंकी तथा मिट्टी के बर्तन पानी और दाना रखा गया।
सौम्य महिला मंडली बैकुंठपुर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है इस मंडली का गरीब सबको एवं समाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण कार्य रहती है
समाज कल्याण के इस कार्यक्रम में निरंजना गुप्ता, ममता लाला, संध्या रामावत, घोष, सिंह , प्रतिभा सिंह, मंडल, अनु श्रीनिवास, श्रीमती मीताली मंडल, अनिता डेठे, वंदना शर्मा, रेखा पांडे, रीना विश्वकर्मा,श्रीमती स्वाति, नंदनी दुबे, तरशीला पैकरा, मृनाली राम्या ईलावरसन की उपस्थिति रही