जगदलपुर । ओवरलोड गाड़ी कह कर अवैध वसूली एवं भाजपा नेताओं के नाम मिटाने को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा नारेबाजी की गई है। आरटीओ ऑफिस में जाकर आरटीओ के नाम के सामने डाली गई कालीख पोती गई एवं नारेबाजी की गई। एक हफ्ते की दी गई समय अवधि स्थिति नहीं सुधरने आंदोलन की चेतावनी पर दी गई।
