वन अधिकार पट्टा पाकर किसान अपने खेत के एकचक में धान की फसल और अन्य फसल भी ले रहे है
जशपुरनगर, 7 जनवरी। जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम गुलकिया ग्रामपंचायत पण्डरसिली निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बंधन राम को जिला प्रशासन द्वारा वनअधिकार का पट्टा दिया गया है। किसान ने अपने काबिज वन भूमि पर खेती बाड़ी करके साग-सब्जी का भी उत्पादन कर रहे है जिससे उनको आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। किसान बंधन राम ने बताया कि उनका लगभग एक एकड़ खेतीहर भूमि है। वनअधिकारी पटटा मिलने के बाद छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वन अधिकार पट्टा देने के बाद अपनी भूमि पर काबिज अधिकार मिल गया और अब वे खुशी-खुशी धान की खेती के साथ साग-सब्जी का उत्पादन करके अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर रहे है। उन्होंने बताया कि वन भूमि को समतल करके खेत बनाकर एक चक में धान की फसल लेते हैं और शेष भूमि पर मूंग, अरहर, जटंगी की फसल लेकर लाभ ले रहे है।