कवर्धा । नेहरू युवा केन्द्र संगठन कवर्धा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सयुंक्त तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में लोकेश देवांगन की अगुवाई में कोरोना जागरूक कार्यक्रम के तहत कोविड-19 का उन्मुखीकरण किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर तुलिका शर्मा ने युवा एवं युवतियों को जागरूक करते हुए जो लोगो मे कोविड-19 के वैक्सीन उपयोग के बाद हो रहे अपवाह जो फालतू हुई है उस पर चर्चा करते हुए, कोविड-19 के नियमो का पालन करने, आपस मे दूरी बनाय रखने, बीच बीच मे साबुन से हाथ धोने, जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही जैसे जानकारी युवा और युवतियों को दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लोकेश देवांगन ने एसएमएस का जिक्र करते हुए सेनेटाइजर, मास्क, सोसल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया।
