राजनांदगांव, 4 दिसम्बर। स्थानीय गंज लाइन निवासी तुषार छाजेड़ पिता संजय छाजेड़ के हाथों में जैसे कोई जादू हो लॉकडाउन में तुषार ने दर्जनों पेंटिंग बनाएं जिसमें फिल्म अभिनेता सहित कई प्राकृतिक नजारों से लेकर कई पेंटिंग बनाई ।
विगत दिनों राधाबाई नामक महिला जो डौंडीलोहारा की रहने वाली है वह सीताफल बेचने के लिए रोज तुषार के घर के सामने सड़क के किनारे बैठा करती थी...तुषार ने उसे देखकर सोचा कि क्यों ना उस की पेंटिंग बनाई जाए और तुषार ने बड़ी मेहनत करके अपनी कलाकारी से सफेद कागज पर हूबहू राधाबाई को उतार दिया, वही सीताफल हाथ में लिए राधाबाई कि स्वाभाविक पेंटिंग में जब राधाबाई ने अपने आप को देखा तो वह बेहद खुश हुई और उन्होंने तुषार को जीवन में खूब नाम कमाने का आशीर्वाद दे दिया ।
तुषार ने अब तक 100 से भी अधिक पेंटिंग बनाई है और तुषार ने इसके लिए किसी प्रकार से कोई ट्रेनिंग प्राप्त नहीं की है। कई बच्चों पर ईश्वर की कृपा होती और यही कृपा तुषार के हाथों में भी है कि वह जिसकी भी फोटो या कोई सुंदर नजारा एक बार देख लेते हैं तो उसे हूबहू अपने कैनवस पर उतार देते हैं।
भविष्य में निश्चित ही तुषार संस्कारधानी का नाम अवश्य रौशन करेंगे।