दंतेवाड़ा, 8 जनवरी। लगातार क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को अंकुश लगाने के लिए दंतेवाड़ा पुलिस कप्तान डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने एक नई शुरुआत की है, जिसमें चलित थाने का आज शुभारंभ किया गया।
नगर में लगातार क्षेत्र में बढ़ते अपराधों सट्टा जुआ साइबर क्राइम को अंकुश लगाने के लिए दंतेवाड़ा पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग को पहले प्राथमिकता दी जिसके तहत सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा एवं गीदम को चलित थाने का सौगात मिला है।
इसी पर अंकुश लगाने के लिए सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा एवं गीदम में चलित थाने का शुरुआत किया गया है! आने वाले समय में अगर चलित थाने में अपराध को अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी तो यह पूरे दंतेवाड़ा जिले में प्रत्येक शहरों के लिए यह शुरुआत की जा जाएगी।
पुलिस कप्तान ने बताया कि दंतेवाड़ा थाने से 1/4 के जवान और गीदम थाने से 1/4 के जवान इसमें टोटल 10 लोगों की टीम तैनात रहेगी। मौके पर जिला विधायक देवती कर्मा ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।