कृष्णा नायक दोरनापाल
दोरनापाल . 14 अप्रैल को पूरे देश में डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया नगर पंचायत दोरनापाल में उत्कल समाज द्वारा डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा माड़वी बबिता, रही, जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर जी के मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पूजा अर्चना किया गया, इसके पश्चात् उन्होंने बाबा साहेब के विषय में समाज के लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी आज हमें जो कुछ भी अधिकार मिले है, वे सभी अंबेडकर जी के वजह से संभव हो पाया है, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, पार्षद वार्ड क्रमांक 2 के द्वारा भी अंबेडकर जी के बारे में जानकारी देते हुए यह कहा गया कि आज देश में जो जातिगत भेदभाव दूर हुआ है वो इनके वजह से ही हो पाया है, आज प्रत्येक लोगों को बिना किसी भेदभाव के जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है, और अंत में उत्कल समाज दोरनापाल के अध्यक्ष महादेव बघेल द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का कार्यक्रम में अपना मूल्यवान समय देकर उपस्थित होने पर धन्यवाद सह आभार प्रकट किया गया। इसके पश्चात बड़े ही उत्साहपूर्वक एक भव्य रैली निकाली गई, जो उत्कल समाज के भवन से निकली रैली दोरनापाल नगर के मुख्य चौराह के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस उत्कल समाज भवन पहुँची।
इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के नाम का उदघोष किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में सोयम मंगम्मा जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, सुरेश सिंह चौहान,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष- दोरनापाल, मंत्री प्रतिनिधि रवि मंडल, शिवकुमार भारती पार्षद, कोशी ठाकुर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा एवं पार्षद, राधा नायक, सोड़ी मंगली, उत्कल समाज कोंटा के अध्यक्ष जलंधर सिंह निहाल, उपाध्यक्ष परशुराम बाग एवं सदस्य तथा उत्कल समाज दोरनापाल के उपाध्यक्ष रोसिया सुनानी एवं पुष्पिता सुनानी, कोषाध्यक्ष बोच्चों सुनानी, सचिव अन्नी कुमार सुनानी, संरक्षक अमर निहाल, व्यस्थापक अनिकेत भतरा, सहसचिव घासीराम सुनानी, अजय दुर्गा एवं समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे।