गरियाबंद। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव पश्चात आज गरियाबंद न्यायालय परिसर में निर्वाचित पदाधिकारियो का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमे अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन उपाध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी सचिव प्रदीप लाम्बे सहसचिव नरेंद्र खरे कोषाध्यक्ष नोकेश साहू संरक्षक लोकनाथ साहू अश्वनी तिवारी एवम विजय सिन्हा का सम्मान किया गया साथ ही सभी उपस्थित अधिवक्ताओ का सम्मान नवनिर्वाचित पदाधिकारियो के द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में विनोद गुप्ता मुर्तुजा खान (शाबिर भाई) विनोदनी मिश्रा मो यूनुस मेमन केशव कश्यप जनकराम साहू भीषु देवांगन दशरथ लाल निषाद मुकेश मिश्रा शेख शिराज हरिनारायण त्रिवेदी धरमराज सिन्हा राकेश चौहान हरीश साहू जगदीश जैन आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।