CHHATTISGARH। रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है।
सूचना मिलने पर पूंजीपथरा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह मौके पर पहुंचे, और घायल यात्रियों को उपचार के लिए तत्काल घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है यह घटना सामारुमा के पास हुई है।
थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार अंबिका बस रायगढ़ से अंबिकापुर के लिए निकली थी। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फ़िलहाल पुलिस की टीम अमले की जांच कर रही है।