नयी दिल्ली। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति माेहम्मद नशीद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को ‘भू-राजनीति का ग्रेंडमास्टर’ करार दिया है।
मालदीव की संसद के अध्यक्ष नशीद रायसीना संवाद में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों दिल्ली में हैं। इस कार्यक्रम के इतर उन्होंने डोभाल से मुलाकात की थी।
नशीद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा , “ भू-राजनीति के ग्रेंडमास्टर अजीत डोभाल के साथ बातचीत कर बड़ा अच्छा लगा। ”
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की और भारत-मालदीव संसदीय मैत्री समूह के गठन पर चर्चा की।