रायपुर, 25 नवंबर। एम जी रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र तलरेजा एवम एम जी रोड के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी एकता पैनल की ओर से छ ग चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंड के आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भाई योगेश अग्रवाल के साथ पूरी टीम ने मुलाकात की।
इस अवसर पर एम जी रोड व्यापारी संघ ने आगामी चैम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की बेठक में निम्न पदाधिकारी मौजूद थे मुरली अजवानी, श्याम माहेश्वरी, हरि राम तलरेजा, अरविंद जैन, ललित जयसिंग, महेंद्र तलरेजा, विकास सिपानी, अशोक छाबड़ा, राजेश वासवानी, निकेश बरडिया, संजय क़ानूगा, अमरदास खट्टर, किशोर खूबचंदानी, राजेंद्र सोमानी, विनोद पाहवा जी, मौजूद थे ।
उक्त जानकारी व्यापारी एकता पैनल के ललित जयसिंग, प्रमोद जैन ;दिनेश अठवानी ने दी है ।