breaking news New

क्रीड़ा भारती धमतरी द्वारा दो दिवसीय भव्य कबड्डी लीग

क्रीड़ा भारती धमतरी द्वारा दो दिवसीय भव्य कबड्डी लीग

धमतरी, 7 जनवरी। क्रीड़ा भारती धमतरी द्वारा बुधवार को दो दिवसीय भव्य कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सुमित उपाध्याय जी क्रीड़ा भारती प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़, अध्यक्षता श्री खुबलाल ध्रुव जी जिला पंचायत सदस्य धमतरी, प्रदेश_मंत्री  अनुसूचित जनजाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि अखिलेश सोनकर भाजपा शहर मण्डल, पार्षदगण  दीपक गजेंद्र जी, श्यामा साहू जी, श्यामलाल नेता जी, रितेश नेताम जी, प्रकाश सिन्हा जी, मिथलेश सिन्हा जी, बिशन निषाद, किर्तन मिनपाल जी,अविनाश दुबे, अन्य अतिथिगण क्रीड़ा भारती अध्यक्ष लक्ष्मण साहू ( पहलवान) जी, ननकू महाराज बबलू फूल भंडार, शिवा प्रधान ,रामकुमार साहू जी ,ननकु महाराज, कमल सेन ,देव साहू,सोनू सेन आर साहू मौजूद आदि सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।