रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद और अखिल भारतीय कांंग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा का आज 93 वर्ष की उम्र में दोपहर 3 बजे के आसपास निधन हो गया.
सूत्रों के मुताबिक खराब सेहत की वजह से कल रात उन्हें एस्कार्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. श्री वोरा छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं में से एक थे. वे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रहे. वे सालों तक अखिल भारतीय कांंग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे. वोरा मिलनसार, मदृभाषी और स्वच्छ छबि के राजनेता थे. कल ही उन्होंने अपना 92वां जन्मदिन मनाया था. उनके बेटे अरूण वोरा फिलहाल विधायक हैं.
कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत सहित अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने तथा दैनिक आज की जनधारा परिवार ने उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि ज्ञापित की है.
