किसन लाल विस्वकर्मा
मगरलोड, 22 दिसंबर। ग्राम पंचायत पर्सठी में समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से राज्य स्तरीय शीतकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया है। जिसका शुभारंभ दिन सोमवार को ग्राम पंचायत पर्सठी के जनप्रतिनिधियों एवं गाँव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथो किया गया।
ज्ञात हो कि इस पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार के रूप में 5001रुपया जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू द्वारा एवं सरपँच टोमन लाल साहू द्वारा रखा गया है और प्रथम पुरस्कार की शील्ड नागेश्वर साहू के द्वारा रखा गया है और दुतीय पुरुस्कार के रूप में 3001रुपया आयोजक समिति द्वारा एवं शील्ड सभी पंचो के द्वारा रखा गया है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में सरपँच टोमन लाल साहू,नागेश्वर साहू,यशवंत साहू पंच,किरण साहू सहित आयोजक समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।