जगदलपुर। पिछले दिनों बस्तर रेल आंदोलन में मसीह समाज के नोयल पुरूषोत्तम ने 75 वर्ष की आयु में इस भीषण गर्मी में 170 किलो मीटर रावघाट से जगदलपुर पदयात्रा में अपनी इस बुजुर्ग अवस्था बस्तर विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर आज ईस्टर पर्व के शुभ अवसर मे लाल चर्च प्रांगण मे रेव्ह शामुएल सुना , रेव्ह लारेंस दास के प्रार्थना के उपरांत मसीह युवाओं दवारा फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया , इस अवसर पर समाज के महत्वपूर्ण पद्वाधिकारी प्रमोद चौधरी , रोजवीन दास , बिनीत जोना , स्वरूप राज दास , मुन्ना सिरिल , नेलवीन दास , दिपक जोशी , अभिषेक जोना , अलबर्ट सोमा , नितेंद्र नाथ , विजय भूषणम , श्री प्रकर्ष राव पत्की सैकडों की संख्या मे युवा मौजूद थे !

Related News
