सुरेश मिनोचा
कोरिया। जिले के खंडगवा ब्लाक के ग्राम बेलबहरा जहां शासन द्वारा राशन वितरण का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर ही करवाया जा रहा है ! जहां विगत 2 माह से राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है, नवंबर माह में लगभग 12 हितग्राहियों को राशन नहीं दिया गया था वही दिसंबर माह में लगभग 50 से 52 हितग्राहियों को राशन नहीं दिया इसकी जानकारी ग्रामीण जनों ने दी है, ग्रामीणों के अनुसार जब से राशन वितरण का कार्य पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है तब से भारी भ्रष्टाचार इनके द्वारा किया जा रहा है
राशन दुकान में संचालक हमेशा नदारद रहते हैं एवं दूसरे कार्यकर्ता राशन का वितरण करते पाए जाते हैं अगर सूक्ष्मता से जांच की जाए तो भारी भरकम राशन की कालाबाजारी का मामला उजागर हो सकता है वही ग्राम के ही हितग्राहियों ने बताया कि हर माह में इनके द्वारा घोटाला किया जाता है, दिसंबर माह में इन्होंने तो हद ही कर दी 50-52 लोगों को इनके द्वारा राशन वितरण नहीं किया गया वही इनके द्वारा हमारी फोटो भी नहीं खींची जाती है ऐसे ही राशन का वितरण कर दिया जाता है एवं कह दिया जाता है जिनको राशन नहीं मिला उन्हे कहा अगले माह में आपको राशन दुगुना दे दिया जाएगा
वहीं इससे पूर्व के राशन दुकान के संचालक के द्वारा कभी भी इस तरह का कार्य नहीं किया गया जब से पंचायत के पास राशन वितरण का कार्य गया है तभी से हमें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है हम जिले के कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारी जी से अनुरोध करते हैं कि राशन दुकान का संचालन पूर्व की भांति पूर्व संचालक को दिया जाए या फिर शासन अपने स्तर पर किसी भी स्व सहायता समूह से वितरण का कार्य करवाएं .
ग्राम के वे हितग्राहियों में जिनको राशन नहीं मिला सूचि :