रायपुर. इंतजार खत्म हुआ और अंतत: राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों को आइएएस अवार्ड कर दिया गया. इनमें जयश्री जैन, चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका हृषि मोहबिया, फरिहा आलम, रोहतिमा यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और तुलिका प्रजापति शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने सभी अधिकारियों के आइएएस अवार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। गुजरे महीने ही सात पदों के लिए सरकार ने 21 डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के नाम केन्द्र को भेजे थे जिसमें से तीन अफसर सीनियर हैं. इनमें अरबिंद एक्का 99 बैच, संतोष देवांगन 2000 और हीना नेताम 2002 बैच शामिल हैं लेकिन तीनों अधिकारियों का नाम कट गया. इसके पीछे गोपनीय चरित्रावली की रिपोर्ट को बताया जा रहा है. दरअसल आईएएस अवार्ड के लिए सभी सीआर क होना चाहिए लेकिन तीनों आइएएस ख केटेगेरी में सीआर लिखी गई थी.
