रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज पहली बार कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार से नीचे पायी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा आज 953 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गयी है। वही कुल 7 मरीजों की मौत हो गई है ,और कुल 1034लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
प्रदेश के स्वास्थ विभाग के जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक हुई कुल 3181मौतें है। वही प्रदेश में कुल एक्टिव केस –16558 है, और प्रदेश में अब तक कुल 267219 लोग कोरोना से संक्रमित है।