दंतेवाड़ा, 14 फरवरी। अतिसंवेदनशील और उबड़ खाबड़ मार्ग की चुनौती भी 108 संजीवनी कर्मियों के हौसले को नहीं डगमगा पाई। इन दोनों चुनौतियों को दूर कर 108 के स्टाफ ने मरीज को लेने नदी पार कर ग्राम गौरगांव पहुंची।
पूर्व में मार्ग बहुत खराब होने के कारण किसी की तबियत खराब होने पर ग्रामीण खाट की सहायता से 5 से 7 किलोमीटर दूर चिनार पूल के पास मरीज को लाकर 108 को सूचना देते थे।
मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय महिला फगनी बाई को उल्टी,दस्त, बुखार और झटका आ रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलने पर पायलट अशोक सिंह और ईएमटी प्रियंका साहू पहुंचे और मरीज को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में एडमिट कराए।