प्रधान मंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आगरा के मेट्रो प्रोजेक्ट का शुभारम्भ करेंगे। इस प्रोजेक्ट के ज़रिये आगरा के लोगो के साथ ही पर्यटकों को काफी मदद मिलेगी। इस परियोजना के जरिए टूरिस्ट स्पॉट जैसे ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा। आगरा मेट्रो परियोजना में दो कॉरिडोर शामिल हैं जिनकी कुल लंबाई 29.4 किमी है वही दूसरे कॉरिडोर के अंतर्गत 14 स्टेशन आएंगे जो की आगरा कैंट, सदर बाजार, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरिपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रासिंग, कमला नगर, रामबागए फाउंड्री नगर, आगरा मंडी और कालिंदी विहार मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, प्रधानमंत्री ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से लोगो को दी।
