अंबागढ़ चौकी, 22 फरवरी। नगर के निहाल होंडा शोरूम के ऊपर सोमवार को ईसाफ बैंक सर्विस सेंटर का उद्दघाटन पार्षद सुरेश नेताम के हाथों फीता काटकर किया गया। नगर में ईसाफ बैंक की संस्था का उद्दघाटन होने के बाद महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं में खासा उत्साह है। ईसाफ बैंक सर्विस सेंटर के नगर में शुभारंभ के अवसर पर जोनल हेड मुकेश पटेल ,स्टेट हेड अनिल पीसी ,सीएच रायपुर ईश्वर राव,डीएम मोहित देशमुख,पास्टर शरद लाल,शाखा प्रबंधक आकाश ढीमर व रोहित पटले, लोकेंद्र देशमुख सहित नगर के कई लोग शामिल हुए।
