सक्ती, 4 जनवरी। पुलिस को 2 जनवरी को सूचना मिली थी कि एक 20-21 साल का युवक नकली नोट रखा है। युवक द्वारा एक नोट चाट के दुकान में चाट खाकर दिया है। इस सूचना पर हमराह स्टाफ के तस्दीकी हेतु बनारी श्याम एगो राईस मिल के सामने रवाना हुआ तस्दीक करने पर एक लड़का द्वारा नकली नोट दिया जिसे चाट वाले को संदेह होने पर आरोपी को पकड़कर रखा था ।
संदेही को पूछताछ करने पर अपना नाम भारती प्रसाद लहरे पिता भगवानी प्रसाद लहरे उम्र 21 साल साकिन पोड़ी थाना कोटा जिला बिलासपुर का होना बताया।
उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर अति . पुलिस अधीक्षक जांजगीर , एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जाजगीर को अवगत कराया गया।, वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्ग दर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी से 13 नग 200-200 / रु का नकली नोट , छापने बाले प्रिंटर मशीन , एवं नकली नोट छापने का सामाग्री को जप्त किया गया है एवं आरोपी को 3 जनवरी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट , उपनिरीबी डी सिदार , उपनिरी नागेश तिवारी , प्रआर अलोक शर्मा , प्रआर मुकेश यादव आर ० रमेश त्रिपाठी , दिनेश कुमार , चन्द्रशेखर ओग्रे , हरप्रसाद मनहर का विशेष योगदान रहा ।