किसन लाल विस्वकर्मा
मगरलोड, 12 जनवरी। विकास खण्ड मगरलोड के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले सेनानी ग्राम मेघा के युवा एकता संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने12 जनवरी दिन मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेघा के मरीजों को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर फल वितरण किया गया। जिसमें युवा एकता सगंठन के अध्यक्ष दिनेश निषाद,सचिव टीकम साहू,कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर विश्वकर्मा,संरक्षक देवनाथ साहू मेघा वाले, डिगेश साहू,दीपक निषाद,शशांक कंसारी,मिथलेश साहू, सहित स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर छाया साहू ,रूपेश साहू भी मौजूद रहे।