रायपुर. राजधानी के देवेंद्र नगर इलाके में एक डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. उसकी लाश फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली.
सूत्रों के मुताबिक मृतक डॉ हेमंत देवांगन धमतरी का रहने वाला है. मेकाहारा में ईएनटी का स्टूडेंट था और देवेंद्र नगर में आकाश गैस एजेंसी के पास किराए के मकान पर रह रहा था जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारा. शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया.
घटना का कारण वहीं अज्ञात बताया जाता है. माना जाता है कि पिछले कुछ दिनों से नही फोन उठा रहा था और न ही क्लास आ रहा था. इसके बाद जब परिचितों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी लाश कमरे में फांसी के फंदे पर मिली. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके चलते आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मृतक डॉक्टर का मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
