रायगढ। कटगपाली व साल्हेओना क्षेत्र में खनिज विभाग ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने कोयले से लदी 5 हाइवा जब्त की है जिसमे तीन का गंतव्य स्थल बदले जाने की बात सामने आई है तो वही 2 का टीपी क्लोज हो चुकी थी। वंही बिना टीपी के डोलोमाइट परिवहन कर रही दो हाइवा भी जब्त करते हुए जिन क्रशरों ये वाहन निकली थी उनको भी सील किया गया है। इसके अलावा गुडेली के गोविंद शर्मा के क्रशर की अबधि समाप्त होने के बाद भी क्रशर चलता पाया गया। पुराने टीपी से परिवहन किया जाना पाए जाने पर क्रशर सील किया गया है।
