भानुप्रतापपुर, 17 फरवरी। भानुप्रतापपुर नगर के दल्ली रोड़ हायर सेकंडरी स्कूल के सामने स्थापित पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रतिमा के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किया गया है,जो कि बेहद निंदनीय है।आम आदमी पार्टी युवा प्रभाग अनुविभागीय अधिकारी(रा.)जे नाम ज्ञापन सौंपकर प्रतिमाओं के उचित रखरखाव की मांग की है।
आप नेता रोहित केमरो ने कहा कि नगर में इस तरह महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले की जांच कर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए।आप नेता लखेश्वर कोमरे ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं के रखरखाव में स्थानीय नगर पंचायत ध्यान दे,अन्यथा आम आदमी पार्टी युवा प्रभाग आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस अवसर पर तुलसी कड़ियाम, सुंदर लाल दुग्गा, मंगतू नेताम,प्रदीप कोड़ोपी, इतवारु नेताम,भुनेश्वर मरकाम,देवराज सलाम,सुकचंद कावड़े आदि उपस्थित थे।