नई दिल्ली, 24 जनवरी। राजधानी में संसद मार्ग स्थित आकाशवाणी भवन में रविवार की सुबह आग लग गयी। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आठ दमकल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। अधिकारियों के मुताबिक आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल में एक बिजली उपकरण से आग फैली। घटना में किसी जनहानि की रिपोर्ट नहीं है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब पांच बजकर 58 मिनट पर आकाशवाणी भवन में आग की सूचना मिली। मौके पर तत्काल आठ दमकल की गाड़ियां भेजी गयीं। उन्होंने कहा कि आग इमारत की पहली मंजिल के एक कमरे में लगी थी। आग कमरे में बिजली के एक उपकरण में लगी थी। तत्काल आग को बुझा लिया किया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।