सक्ती। राम भक्त हिन्दू कुल दीपक स्मृति शेष युवक रिंकू शर्मा (दिल्ली) की निर्मम हत्या के विरोध में आज अग्रसेन चौक सक्ती में सर्व हिन्दू समाज के द्वारा काली पट्टी लगाई।
रिंकू की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने सभा आयोजन किया गया जिसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के योगेश्वर साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधीयों के नापाक मंसूबों से हम हिन्दू समाज को सजग रह कर मुकाबला करना होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने रिंकू के नृशंष हत्या को हिन्दू समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
अंत में सर्व हिन्दू समाज की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर व मौन सभा कर रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, संजय कश्यप, ओम प्रकाश राठौर, धनंजय नामदेव, लव सोनी, राजा सोनी, कमलेश ठाकुर, चिराग अग्रवाल, रामनरेश यादव, सत्यनारायण पटेल, बाबूलाल सिंह, गौरीशंकर राठौर, अमन डालमिया, भवानी तिवारी, सूर्य गुप्ता आदि के साथ गण मान्य नागरिक व मीडिया के लोग अच्छी संख्या में उपस्थित होकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम, रिंकू शर्मा अमर रहे ...का उदघोष कर रहे थे ।